उरई । मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जनपद के दूरस्थ इलाक़े में पर्याप्त निगरानी की व्यावहारिक कठिनाइयों का लाभ स्थानीय माफिया उठा रहे हैं । इस कड़ी में अवैध खनन का मामला रामपुरा क्षेत्र में एक बार फिर प्रकाश में आया है ।

ख़बरों के अनुसार खनन माफियाओं ने रामपुरा क्षेत्र में अवैध खनन का ठिकाना इस बार मिर्जापुरा को बनाया है । मिर्जापुरा के नीचे काली सिंध नदी में उन्होने जे सी वी मशीनें और पनडुब्बी उतार दी हैं । ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन 100 ट्रैक्टर ट्राली रेत भरवा कर यहाँ से रामपुरा के रास्ते बेचने के लिए रवाना किये जा रहे हैं । इस कारगुजारी से जुड़े दबंग किसानों के खेतों का रास्ता के रूप में जबरिया  इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे रोकने पर वे धमकाने पर उतारू हो जाते हैं । मध्य प्रदेश के अपराधी भी इस पर खनन निगाह लगाये हुए हैं । इस खनन से जहाँ सरकार को राजस्व का बड़ा चूना लगाया जा रहा है वहीं किसी दिन इसके कारण बड़ा गैंगवार होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts