उरई। पूर्व आनरेरी मजिस्ट्रेट के घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया । अग्निकांड के तांडव में घर का तमाम बेशकीमती सामान खाक हो गया ।

रामनगर में सोमवार को पूर्व आनरेरी मजिस्ट्रेट कृष्णकांत रावत के घर शार्टसर्किट के कारण आग लग गई जिसने देखते ही देखते प्रचंड रूप धारण कर लिया । पूरे इलाक़े में इसके कारण हड़कंप मचा रहा । इसी बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई । आग इतनी भयंकर थी कि 2 दमकल गाड़ी पहुँची । इसके वाबजूद काफी देर तक आग धधकती रही । जिससे काफी सामान जल गया जिसमें कीमती सामान भी था ।

 

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts