उरई। कालपी कोतवाली क्षेत्र में 6 जनवरी को ट्रक ड्राइवर से 27 हजार रुपये लूटे जाने की घटना के अनावरण का दावा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिनके पास से लूट की 5700 रुपए की रकम के साथ साथ ड्राइवर का मोबाइल भी बरामद किया गया है ।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में संदीप सिंह उर्फ बबलू निवासी ग्राम सरसेला थाना कालपी हाल मुकाम नया पटेलनगर थाना कोतवाली उरई , उमाशंकर यादव निवासी जैनपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात और संदीप मिश्रा निवासी मोहल्ला तरीबुल्दा कालपी शामिल हैं । तीनों के ख़िलाफ़ आटा सहित विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुक़दमे दर्ज हैं ।
उन्होने बताया कि आरोपित वारदात के बाद भागते समय अपनी मोटर साइकिल घटना स्थल पर ही छोड़ गए थे । इसी सुराग से पुलिस को उन तक पहुंचने में सफलता मिली । पत्रकार वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी और पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम भी उपस्थित थे ।






Leave a comment