
उरई। एट थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर सोमवार को सुबह कई ट्रक आगे पीछे टकरा गए नतीजतन घटना ने भीषण हादसे का रूप ले लिया । दुर्घटनाग्रस्त ट्रकों में आग भी लग गई जिससे मंजर इनमें बैठे चालक और अन्य लोगों के लपटों में घिर जाने से और भी भयावह हो गया । हादसे में 2 ट्रक ड्रायवरों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हे पुलिस ने अस्पताल भिजवा दिया है । घटना के कारण कई घंटे झांसी- कानपुर मार्ग पर यातायात ठप्प रहा ।
हादसा पिंडारी मोड पर हुआ । इस बारे में बताया गया है कि झांसी से 3 ट्रक मौरंग भरकर कानपुर जा रहे थे । जब तीनों ट्रक जखौली मार्ग के पास पहुंचे तभी सबसे आगे जा रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गया जिससे पीछे आ रहे ट्रक स्पीड तेज होने के टकराते चले गए । भीषण टक्कर के कारण पीछे के दोनों ट्रकों में आग लग गई जिससे तेज लपटें उठने लगीं और उनमें फंसे लोगों की चीख पुकार दहलाने लगी । इसी दौरान सबसे आगे पलटे ट्रक के घायल ड्रायवर असलम को बचाने के लिए अपना ट्रक खड़ा करके दौड़े फ़ीरोज (30वर्ष) पुत्र शम्सुदीन निवासी देवरिया पीछे से टकराये ट्रकों के बीच में पिस गया जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।
इसी बीच वहां से निकालने वाले राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे दी । मौके पर जुटी भीड़ ने भी आग में घिरे ट्रक सवारों को निकालने के लिए मशक्कत की लेकिन तेज आग के कारण वे असहाय हो गए । पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद किसी तरह से फंसे हुए लोगों को ट्रकों के भीतर से निकाला । इस दौरान एक और ट्रक के ड्रायवर सुनील ( 20वर्ष) पुत्र राजू निवासी सोमई थाना एट का जिंदा दहन हो चुका था । तीन लोग बुरी तरह झुलस गए थे जिन्हे अस्पताल पहुँचाया गया । दुर्घटना के कारण नेशनल हाईवे पर जाम लग गया जिसे कई घंटे बाद खुलवाया जा सका ।
ओवरलोडिंग के कारण हुआ हादसा
हादसे की वजह ओवरलोडिंग को माना जा रहा है । बताया जाता है कि लोकेशन देने वाले गिरोह सक्रिय रहते हैं जो चेकिंग के लिए अधिकारियों के निकलते ही ट्रक चालकों को सतर्क कर देते हैं । आज भी यही हुआ । लोकेशन गिरोह के इशारे के कारण ड्रायवर हड़बड़ी में थे जिससे हादसे की नौबत आ गई ।






Leave a comment