उरई । लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। चुनाव से पहले जनपद के पुलिस प्रशासन में लम्बा फेरबदल होने की उम्मीद है। लम्बे अर्से से जिले में जमे दो दर्जन इस्पेक्टरों तथा 6 दर्जन उपनिरीक्षको को गैर जनपद में तबादले की उम्मीद है।
आयोग के निर्देशो के तहत बीते तीन वर्षों से जनपद में तैनात निरीक्षको तथा सब इस्पेक्टरों की सूची को पुलिस प्रशासन ने तैयार कराई है। भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक 27 इस्पेक्टरों तथा 82 उपनिरीक्षको के नाम की सूची में शामिल है। इनके स्थानांतरण के बाद गैर जनपद से इतने ही इंस्पेक्टर तथा उपनिरीक्षको की आमद जनपद में होगी।






Leave a comment