
उरई । प्रयागराज जाने से रोकने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अमौसी हवाई अड्डे पर धक्कामुक्की के बाद हिरासत में लिए जाने से जिले में भी युवा सपाइयों में उबाल आ गया । सपाइयों ने शहर के सबसे प्रमुख भगत सिंह चौराहे पर जाम लगा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक डाला । इस दौरान पुलिस के साथ उनकी जमकर झड़पें हुई । उग्र कार्यकर्ताओं से निपटने के लिए पुलिस ने अंततोगत्वा सुरेन्द्र मौखरी सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया । कई कार्यकर्ताओं ने विरोध जताने के नारेबाजी करते हुए गांधी चबूतरे पर धरना दिया ।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया था लेकिन प्रयागराज के जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था का हवाला दे कर उनके कार्यक्रम पर रोक लगा दी । इसके वाबजूद अखिलेश यादव प्रयागराज जाने के लिए मंगलवार को सुबह प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंच गए । हवाई अड्डे पर मुस्तैद प्रशासन ने उन्हे रोकने की कोशिश की । इस दौरान उनके साथ धक्कामुक्की का वीडियो वायरल हो जाने समूचे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क उठा । जालौन जनपद के सपाई भी इससे अछूते नहीं रहे । जिला पंचायत सदस्य दीपराज गुर्जर , पूर्व सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बजरिया, सुरेन्द्र मौखरी , शफ़ीकुर्रहंमान कश्फ़ी, भानु वर्मा , जयवीर यादव आदि ने जबर्दस्त बबाल काटते हुए भगत सिंह चौराहे पर जाम लगा दिया । सूचना मिलते ही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल वर्मा भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए । इस बीच सपाई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने लगे । उन्हे रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा । बाद में पुलिस ने एक दर्जन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया । उधर सज्जन भाई के नेतृत्व में सपाइयों की एक टीम ने कोतवाली के सामने गांधी चबूतरे पर हंगामी धरना शुरू कर दिया ।







Leave a comment