
कोंच-उरई । कुशीनगर और सहारनपुर में कच्ची शराब पीने से हुई सैकड़ा भर से ज्यादा मौतों के बाद शासन के निर्देश पर मंगलवार को कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग ने एक बार फिर संयुक्त रूप से कबूतरा डेरा पर छापा मारा और तीस लिटर कच्ची शराब बरामद की है जबकि ढाई हजार लिटर लहन नष्टï कर दिया। छापे के दौरान डेरे पर सिर्फ महिलाएं और बच्चे ही मिले। एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस मौके से तमाम खाली पाउच भी बरामद किए हैं।
मंगलवार की दोपहर एसडीएम गुलाब सिंह एवं सीओ शीशराम सिंह की अगुवाई में कोतवाल संजयकुमार गुप्ता, आबकारी निरीक्षक बिष्णुप्रताप सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ महेशपुरा रोड स्थित कबूतरा डेरा पर छापामार कार्यवाही की। इस दौरान ढाई हजार लिटर लहन नष्टï कर दिया गया। खेतों और डेरे के आसपास छिपा कर रखी गई कच्ची शराब के पाउच पुलिस ने गड्ढा खोद कर बरामद किए। अनुमान के मुताबिक लगभग तीस लिटर शराब पुलिस के हत्थे चढी है। इस दौरान प्रतापसिंह, अजितकुमार सिंह, विवेक व्यास, महिला सिपाही कुसुम तिवारी, विनोदकुमार आदि मौजूद रहे।
इंसेट में-
फोटो-कोंच5-बिजली संयोजन हटाते बिजली विभाग के लोग
बिजली पानी काटा, डेरा तहस नहस कर दिया
कोंच। मंगलवार को कबूतरा डेरा पर प्रशासन ने कबूतरों की रीढ तोडऩे का मन बना कर उनकी बिजली पानी की सप्लाई को काट दिया। एसडीएम गुलाब सिंह के निर्देश पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उनकी पूरी लाइन ही तोड़ डाली। वहां लगा मीटर भी उखाड़ लिया गया। कबूतरों के निजी हैंडपंप में डाली गई समर्सेबिल पंप की लाइन भी काट डाली गई। जाते जाते पुलिस ने डेरों तक पहुंचने के लिए नाले के ऊपर डाले गए जाली आदि को भी हटवा लिया। एसडीएम का कहना है कि वह किसी भी सूरत में इन लोगों को कच्ची शराब का कारोबार नहीं करने देंगे। हिरासत में ली गई कबूतरी श्वेता का कहना है कि उसका बैध बिजली संयोजन है और चूंकि इस समय उनके आदमी मौके पर मौजूद नहीं हैं लिहाजा वह कागजात नहीं दिखा सकी क्योंकि सभी कागज उनके आदमियों के पास रहते हैं।






Leave a comment