कोंच-उरई । 22 जनवरी को मनोरी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो जाने के बाद उसके परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मानवेन्द्र पुत्र कमलेश निवासी ग्राम गढर ने मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 22 जनवरी को उसका भाई पंकज (30) अपने गांव गढर से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से कोंच आ रहा था। ग्राम मनोरी के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी थी जिससे उसका भाई घायल हो गया था। ग्वालियर में उपचार के दौरान 25 जनवरी को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।






Leave a comment