कालपी-उरई । नगर के एक निजी विद्यालय में पढ़ाने वाली दलित शिक्षिका के गायब होने को लेकर पीड़ित पिता ने सजातीय युवक के खिलाफ कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है।
नगर के मुहल्ला आलमपुर में रहने वाली शिक्षित महिला पड़ोस के निजी कान्वेंट स्कूल में पढ़ाती है। बताते है कि हथनौरा गांव की मूल निवासिनी लम्बे अर्से से नगर के आलमपुर मुहल्ले में सपरिवार रहती थी । हथनौरा गांव का ही सजातीय युवक गुजरात मे काम करता है। प्राइवेट शिक्षिका घर से स्कूल के लिए निकली थी लेकिन वापिस नही लौटी। पीड़ित पिता ने युवक के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच करने में जुट गई है।






Leave a comment