कालपी-उरई । बीते एक महीने से गौकशी करने के आरोप में फरार चल रहे एक आरोपी को कालपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चर्चित सोहरापुर गांव के जंगल मे गायों को काटने के मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।
उल्लेखनीय हो कि कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सोहरापुर के समीप जंगल मे दर्जन भर गौवंशो का कत्लेआम की घटना 5 जनवरी को हुई थी। इस प्रकरण में 10 लोगो के नाम प्रकाश में आये थे। कोतवाल सुधाकर मिश्रा तथा ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज गोकुल सिंह दलबल सहित भ्रमण कर रहे थे तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके फातमा माता स्कूल लंगरपुर के पास एकांत स्थल में संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे आरोपी युवक जाहिद पुत्र शाकिर निवासी मुहल्ला राजेपुरा कालपी को दबोच लिया। पुलिस ने गौकशी की सुसंगत धाराओ में आरोपी का चालान करके जेल भेज दिया है। कोतवाल सुधाकर ने बताया कि उक्त प्रकरण में इसके पहले तीन आरोपी मुमताज, इब्राहिम तथा जाकिर को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है।






Leave a comment