कालपी-उरई । बीते दिनों से चिकित्सको की कमी के कारण स्थानीय सी.एच.सी में मरीजो को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक समेत चार चिकित्सकों की तैनाती है। चिकित्साधिकारी डॉ. सुंदर सिंह प्रशिक्षण पर लखनऊ एक सप्ताह के लिए गये हुये है। दूसरे चिकित्सक डॉ. विनय गुप्ता की माता कथित रूप से बीमार है इसलिए वह अस्पताल नही आ रहे है। चिकित्साधीक्षक डॉ. अनूप अवस्थी प्रशासनिक कार्यों, संचारी रोग, नियंत्रण अभियान आदि कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। मात्र एक चिकित्सक डॉ. उदय कुमार के भरोसे ओ.पी.डी तथा इमर्जेंसी ड्यूटी चल रही है। डॉ. उदय कुमार ने बताया कि बदलते मौसम के कारण रोगियों की तादात में बढ़ोत्तरी होने से कार्य का बोझ बढ़ रहा है।
चिकित्साधीक्षक डॉ.अनूप अवस्थी ने कहा कि जल्द ही डॉक्टरो की कमी पूरी हो जायेगी। इसके लिये प्रबंध किये जा रहे है। रोगियों की भीड़ को मद्देनजर रखकर हर दवा वितरण काउंटर में भी परेशानी होती है।






Leave a comment