कोंच-उरई । ग्राम भदेवरा में एक महिला के साथ गाली गलौज और मारपीट करने में तीन लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा निवासी महिला अनीता पत्नी लालजी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि रविवार की देर शाम गांव के गोटीराम पुत्र राजाराम व शशिकांत, रविकांत पुत्रगण नथू निवासी ग्राम हसूपुरा थाना रेंढर आए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने महिला का चिकित्सीय परीक्षण करा कर एनसीआर दर्ज कर ली है।





Leave a comment