
कोंच-उरई । मथुरा प्रसाद महाविद्यालय का सात दिवसीय एनएसएस शिविर ग्राम घुसिया में शुरू किया गया जिसमें मंगलवार को दूसरे दिन शिविरार्थी छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। इसके अलावा उन्होंने डेढ सौ से ज्यादा घरों में जाकर मतदाता संबंधी समस्याओं के बाबत जाना जिसमें कई मतदाताओं ने अपने वोटर कार्ड नहीं बनाए जाने की शिकायत की।
प्राथमिक विद्यालय में लगाये गए उक्त शिविर के माध्यम से छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को शासन द्वारा जनता के लिए संचालित तमाम योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने लोगों को स्वच्छता के बारे में भी बताया और अपने आसपास का वातावरण साफ रखने की बात कही। शिविरार्थियों ने 164 घरों में मतदाता सर्वेक्षण किया और घर के मुखियाओं से बात की। 64 लोगों ने अपना मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की शिकायत की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार तिवारी ने शिविर के कार्यक्रमों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि शिविर के स्वयं सेवक ग्रामवासियों के साथ मिलकर इस गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने का कार्य करेंगे। स्वयंसेवकों द्वारा गांव में निकाली गई रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया। इस दौरान शिविर में प्राचार्य डॉ. टीआर निरजंन, सुनील निरजंन, डॉ. अल्पनासिंह, प्रधान चंद्रशेखर कुशवाहा, वंदना अग्रवाल, मनीष चौहान, स्वराज्यमणि अग्रवाल, ड.ॅ0 मधुरलता द्विवेदी, भानुप्रकाश, अमन, समीक्षा अग्रवाल, शिवांगी, आकृति, निशा, अंजली, ऋतु, वैष्णवी, प्रियंका, ऋतिक श्रीवास्तव, पूजा, राजेश, अमन, खुशबू, नैना, प्रियंका, सेजल आदि मौजूद रहे।




Leave a comment