
उरई । एट थाना क्षेत्र में मंगलवार को कानपुर झाँसी हाईवे पर गिरथान बाईपास के पास पहले से खड़े ट्रक में पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक घुस बैठा । राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीछे वाले ट्रक में फंसे घायल खलासी को निकालकर हाईवे की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया । इसी बीच \दोनों ट्रकों के चालक मौके से फरार हो गए \
गिरथान के पास कानपुर झाँसी हाईवे के मोड़ पर पहले से खराब ट्रक में झांसी से गिट्टी लादकर आ रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें उक्त ट्रक का खलासी सालिकराम (25 वर्ष ) पुत्र गोटीराम निवासी दुर्गापुर थाना दतिया (मध्यप्रदेश ) बुरी तरह फंस कर घायल हो गया ।

हादसा होते ही साथ हाईवे पर कोहराम मच गया । वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंचे एस आई अरविंद यादव ने राहगीरों की मदद से खलासी को बाहर निकालकर हाईवे की एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है तो वहीं दोनों ट्रकों के चालक मौके से भाग गए । ट्रकों के आपस में टकराने से हाईवे पर जाम लग गया । एट पुलिस ने टोल प्लाजा की क्रेनों से दोनों वाहनों को हाईवे से हटवा कर यातायात को बहाल कराया ।






Leave a comment