
हमीरपुर । बुंदेलखंड में खनन के पट्टेधारक पर्यावरण विनाश में कसर नहीं छोड़ रहे हैं । राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के दिशा निर्देश धूल चाट रहे हैं लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही । भाजपा जब सत्ता में नहीं थी तब उसी ने मनमाने खनन का मुद्दा गरमाया था लेकिन अब वह इस मुद्दे से मुंह चुरा रही है । उसका यह दोहरा चेहरा चुनाव में उसकी मुसीबत का सबब बन सकता है ।
सबसे साफ़ नदियों में शुमार वेतबा उत्तर प्रदेश का गौरव मानी जाती है लेकिन उत्तर प्रदेश में इसका गला घोटने में सरकारें कोई कसर नहीं छोड़ रही है । जनपद के घुरौली खनन क्षेत्र में पनडुब्बी डाल कर खनन हो रहा है । इसकी शिकायत अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है । ध्यान रहे कि एन जी टी ने लिफ्टर से खनन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर रखा है । इसके कारण दुर्लभ मानी जा रही वेतबा का अस्तित्व मिट जाने का ख़तरा हो सकता है । लेकिन प्रशासन को इसकी कोई परवाह नहीं है । चांदी की जूती के गुलाम अधिकारी इसी कारण इस संबंध में हो रही शिकायतों को इग्नोर कर रहे हैं ।




Leave a comment