
उरई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को झांसी में बुंदेलखंड के लिए हजारों करोड़ रुपए की सौगात बांटते हुए लोकसभा चुनाव की सशक्त व्यूह रचना को अंजाम देंगे । उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में 4 लोकसभा क्षेत्र हैं । गत चुनाव में इस अंचल की चारों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपना परचम फहराया था । इस क्षेत्र के सांसदों में केंद्रीय केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी शामिल हैं हालांकि इस बार वे पहले ही सेहत के आधार पर चुनाव लड़ने से मना कर चुकी हैं जबकि लोगों का कहना है कि सेहत तो बहाना है । जीतने के बाद क्षेत्र की अनदेखी की वजह से लोग उनसे बुरी तरह खिन्न हैं इसलिये वे दोबारा यहाँ के मतदाताओं का सामना करने से कतरा रही हैं ।

बदल चुके हैं राजनैतिक हालात
बुंदेलखंड में इस बार राजनीतिक हालात बदले हुए हैं । इस अंचल में सपा और बसपा की भी खासी पैठ है जो इस बार मिल कर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं जिससे माहौल उनके जबरदस्त पक्ष में एक पर एक ग्यारह का हो गया है । उधर प्रियंका गांधी के राजनैतिक मैदान में उतरने के बाद कांग्रेस भी इस बार जोश में है और वह अपने को नई रणनीति से लैस कर रही है । कांग्रेस की इन तैयारियों से लगता है कि चुनावी कुरुक्षेत्र में कांग्रेस का भी एक कोण रहेगा । कांग्रेस के मजबूत प्रदर्शन का मतलब होगा भाजपा के सवर्ण वोट बैंक में बड़ी सेंध ।

पार्टी पर भारी पड़ रही मौजूदा सांसदों की शहंशाही
इन दुश्वारियों के बीच क्षेत्र के सांसदों का बदतर रिपोर्ट कार्ड भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के लिए सिरदर्द बना हुआ है जबकि इस बार पार्टी के पक्ष में पहले जैसी हवा न होने के कारण कैंडीडेचर भी जीत हार में बड़ी भूमिका अदा करेगा । केवल उमा भारती ही नहीं बुंदेलखंड के चारों सांसदों के ख़िलाफ़ लोगों से दूरी बना कर रहने का आरोप है । इसी कारण सभी क्षेत्रों में लोग अपने सांसदों के ख़िलाफ़ उनकी गुमशुदगी के ख़िलाफ़ पोस्टर लगा चुके हैं फिर भी वे अपनी जिम्मेदारियों को ले कर सजग नहीं हैं । एक सांसद तो इस कदर मगरूर हैं कि मोदी और शाह किसी को राज्यपाल और राष्ट्रपति आदि तो बना सकते हैं लेकिन उनकी यह हिम्मत नहीं है कि उनके क्षेत्र में उनके अलावा किसी और को उम्मीदवार बनाने की सोच सकें । नेता जानते हैं कि उनके क्षेत्र में न मोदी जीतते हैं न भाजपा । इस क्षेत्र में तो लोग सिर्फ उनका चेहरा देख कर वोट डालते हैं । उनकी मूर्खता की हद तक इस सोच की जानकारी कल की रैली को सफल बनाने में जुटे संगठन के मास्टर माने जाने वाले मैनेजर भी पार्टी के उच्च नेतृत्व को बता चुके हैं ।
दूसरी ओर विधानसभा चुनाव में भी बुंदेलखंड की उन्नीसों सीटो पर भीरतीय जनता पार्टी ने कब्जा जमाया था लेकिन इनकी करतूतें भी पार्टी पर कम भारी नहीं पड़ा रहीं । योगी सरकार के गठन के तत्काल बाद वृंदावन में संघ की समन्वय समिति की बैठक हुई थी जिसमें विधायकों के लालच, भ्रष्टाचार और कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदनहीन व्यवहार की चर्चा हुई थी । इसके बाद लूट खसोट से बाज न आने वाले एकाध विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया जाता तो शायद विधायक सुधर जाते लेकिन मुख्यमंत्री या संगठन के अधिकारियों ने इसमें कोई रुचि नहीं ली । कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनके साथ बेगानों जैसा व्यवहार किया जाता है । पार्टी और सरकार की निगाह में उनकी कोई कीमत नहीं है । इसलिये उनमें पार्टी के लिए चुनाव में कार्य करने का कोई जज्बा नहीं रह गया है ।
भीड़ दिखा कर भुलावा में लोगों को डालने की रणनीति
कल की रैली के समय यह सारी रिपोर्टें केंद्रीय नेताओं के हाथ में होंगी लेकिन उनका पहला लक्ष्य पार्टी के पक्ष में मजबूत मनौवैज्ञानिक बनाने के लिए भारी भीड़ के जरिये जोरदार शक्ति प्रदर्शन करना है लेकिन इसके बाद व्यक्तिगत रूप से कर्मठ और स्वच्छ उम्मीदवार तलाश कर वर्तमान सांसदों को बदलने पर भी ध्यान दिया जायेगा ।
ये है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
बुन्देलखंड के झांसी में 15 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। जिसको लेकर तैयारियां जोरो पर की जा रही है। वह झांसी में लगभग एक घंटे रहेंगे। जिसमें वह लोकापर्ण और शिलान्यास के साथ-साथ सभा को भी सम्बोधित करेंगे।
प्रशासन की ओर से जारी किये गये मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 बजकर 50 मिनट पर झांसी हैलीपेड पहुंच जायेंगे। इसके बाद वह 12 बजकर 55 मिनट पर हैलीपेड से भोजला मंड़ी में कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होगे और 1 बजे पहुंचेगे। 1 बजे से 2 बजे तक वह योजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही सभा को सम्बोेधित करेंगे। इसके बाद 14 बजकर 10 मिनट पर हैलीपेड के लिए रवाना हो जायेगे।




Leave a comment