उरई । उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार महेंद्र सिंह ने कहा है कि खनिज संसाधनों से भरपूर होते हुए भी बुंदेलखंड आजादी के बाद से अभी तक बदहाल रहा है । पहली बार बुंदेलखंड के लिए कोई ठोस पहल की गई है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस ढंग से यहाँ के विकास के लिए पींगे आगे बढ़ाई हैं उससे आने वाले दिनों में बुंदेलखंड का नक्शा ही बदल जायेगा । झांसी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री  रेंद्र मोदी की रैली को ले कर उन्होने कहा कि यह एतिहासिक रैली होगी । इसमें उमड़ने वाली भीड़ विपक्षी दलों को उनकी औकात बता देगी ।

गुरुवार को महेंद्र सिंह करमेर रोड स्थित परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र देव संघ के प्रतिनिधि और भाजपा के कद्दावर युवा नेता अरविंद सिंह चौहान के आवास पर गए जहाँ उन्होने चाय पर स्थानीय नेताओं से लोकसभा चुनाव की स्थिति से ले कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की । उन्होने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में हर कार्यकर्ता को अपने अपने क्षेत्र में पहले से ज्यादा वोटों से पार्टी उम्मीदवारों को सफलता दिलाना है । उन्होने कहा कि देश विदेश में भारत का सम्मान और गौरव बढ़ाने में मोदी सरकार ने एतिहासिक भूमिका निभाई है । उन्होने योगी सरकार को प्रदेश की अभी तक की सबसे सफल सरकार बताया है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect