उरई । भले ही स्वतंत्र प्रभार के हों लेकिन स्वतंत्र देव सिंह हैं तो राज्यमंत्री ही  जिससे उनके कद को ले कर किसी को गलतफहमी हो सकती है लेकिन यह नहीं भूला जाना चाहिये कि उनका नाम उत्तर प्रदेश में भाजपा को भारी बहुमत मिलने के बाद संभावित मुख्यमंत्री के रूप में सबसे आगे चला था । कई बार समीकरण ऐसे बन जाते हैं जिससे राजनीति में पार्टियों को ऐन मौके पर पहले से तय फ़ैसले बदलने के लिए मजबूर हो जाना पड़ता है । साधारण पृष्ठभूमिसे उठ कर आए स्वतंत्र मौका मिला तो असाधारण क्षमता के धनी साबित हुए । इसलिये देश के हर कोने में उन्हे चुनावी मोर्चा सम्हालने के लिए पार्टी द्वारा भेजा जाता है । इसी के चलते लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने इस बार चुनौती पूर्ण राज्य मध्यप्रदेश का प्रभार सौंपा है । उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि भले ही उनका नाम बहुत बड़ा हो गया हो लेकिन बड़ा पद पाना उनका लक्ष्य नहीं है । इसलिये उनका मनोबल किसी अवसर के हाथ से निकल जाने से कभी प्रभावित नहीं होता जो पार्टी द्वारा सौंपी गई हर जिम्मेदारी को पूरे उत्साह के साथ निभाने में उनके  जुटे रहने से झलकता है । शीर्ष नेतृत्व उनके इस समर्पण का कायल है दूसरी ओर विपक्ष को खरी खरी सुनाने में भी उनका कोई सानी नहीं है जिससे पार्टी में उन्होने अलग ही स्थान बना लिया है ।

गुरुवार को लिए गए साक्षात्कार में उनका यही  सबसे जुदा बेबाक अंदाज देखने को मिला । उन्होने विपक्ष के लिए साफ़ कहा कि आज उनके खेमे में कैसे कैसे लोग हैं जो कामयाब हो जाये तो इस देश को पाकिस्तान के हाथों में बेचने में भी  उन्हे गुरेज न होगा । उन्होने पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भर्त्सना करते हुए कहा कि उन्होने राज्य की स्थिति कितनी भयावह बना दी है कि अगर बंगाल में कोई आदमी दूसरी पार्टी का झंडा लगा ले तो उसका हाथ काट दिया जाता है । स्वतंत्र देव प्रियंका गांधी की राजनीति में इंट्री को ले कर बोले कि उनके आने से तो सपा बौखला रही है । भाजपा पर क्या प्रभाव पड़ता है । हम तो चाहते हैं कि सपा , बसपा , कांग्रेस और अजित सिंह सब मिल कर हमसे चुनाव लड़ें तो हमे और मजा आयेगा ।  उनके इंटरव्यू का यह  वीडियो बेहद दिलचस्प है ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect