उरई। बार भवन में शुक्रवार को जिला बार संघ की शोकसभा जिला बार संघ के अध्यक्ष करन सिंह राजपूत की प्रविष्टि में आयोजित हुई जिसमें पुलवामा के शहीद जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धाजलि अर्पित की गई। सभा का संचालन संघ के सचिव अनुज शरमाने ने किया। इस दौरान अनुज शर्मा ने कहा कि शहीदों का खून बेकार नहीं जाना चाहिए। सरकार जैश ए मोहम्मद के आकाओं और पाकिस्तान को ऐसे सबक सिखाए कि फिर किसी की आँख भारत की तरफ उठाने की तरफ साहस बढ़ाए रहें।






Leave a comment