उरई। कालपी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार की दरम्यनी रात गृहकलह के चलते युवक ने घर के अंदर फांसी पर लटककर अपनी जिंदगी लीला खत्म कर ली।

कालपी के मुहल्ला कगजीपुरा में 32 वर्षीय अमित कुमार पुत्र स्व। माता प्रसाद अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था। बीती रात लगभग एक बजे वह अपने कमरे के भीतर पंखे में फांसी के फंदे पर झुल गया। जब परिजनों ने शव फाँसी पर झुलते देखा तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर कोतवाल सुधाकर मिश्रा और उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर के मुखिया की मौत को लेकर मुहल्ले में सन्नाटा पसार गया। अमित घर मे अकेला कमाने वाला था।

Leave a comment

Recent posts