कालपी-उरई । शनिवार को कोतवाली परिसर में तहसीलदार सालिकराम की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रस्तुत तीन मामलों को निस्तारण करने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम को रवाना कर दिया गया।
थाना दिवस में हीरापुर गांव की प्रधान सुकरती के प्रतिनिधि ने गांव में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने की शिकायत की । पुलिस कर्मचारियों के साथ कानूनगो शिवकुमार गुप्ता को मौके पर भेजा है। इस मौके पर कोतवाल सुधाकर मिश्रा, उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश तिवारी, सर्वेश कुमार सिंह, लेखपाल, कानूनगो तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।






Leave a comment