
उरई । कुठौंद में मिट्टी माफियाओं की गुंडई देखने को मिली। जहां पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध खनन करने में लगे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया था, उसे माफियाओं ने गुंडई के बल पर चौकी से उठा लिया। ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने रोकने का प्रयास किया तो माफियाओं ने गार्ड के साथ अभद्रता करते हुये जान से मारने की धमकी दी। गार्ड ने इसे ले कर थाने में माफियाओं के खिलाफ तहरीर दे दी है जिस पर पुलिस कार्यवाही कर रही है।

मामला कुठौंद थाने के शंकरपुर चौकी का है। बताया गया कि इस इलाके में मिट्टी माफिया लगातार अवैध तरीके से मिट्टी खोदने का काम कर रहे थे जिसकी शिकायत लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी। जिस पर एसडीएम के निर्देश पर कुठौंद पुलिस ने बुधवार को मिट्टी माफिया और भाजपा के एक जनप्रतिनिधि का खास बताने वाले ब्रजराज यादव पुत्र गोविंद सिंह निवासी कुठीला के अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर को पकड़कर सीज कर दिया गया था।

जब इसकी जानकारी मिट्टी माफिया को हुयी तो उसने अपने जेबी माननीय से ट्रैक्टर छुड़वाने का खूब प्रयास किया लेकिन सीज होने के कारण उसे छोड़ा नहीं गया तो वह आपने 8-10 साथियों के साथ असलहा लेकर शुक्रवार की सुबह 5 बजे शंकरपुर चौकी पर समय धावा बोलने के अंदाज में पहुँचा जहां पर गार्ड ब्रजेश अकेला था और थाने का अन्य पीएम की रैली में झांसी चला गया था । मिट्टी माफिया अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली को थाने से उठा ले जाने लगे जिस पर चौकी में तैनात गार्ड ब्रजेश रोकने का प्रयास किया लेकिन दबंग उसके साथ अभद्रता धक्का मुक्की कर बंदूक दिखाते हुये जबरन ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भाग गये। इस घटना की जानकारी गार्ड ने थाने आकर दी जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। वही इस मामले में गार्ड ब्रजेश ने ब्रजरार यादव सहित 8 से 10 लोगों के खिलाफ तहरीर दी जिस आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। साथ ही आरोपी की तलाश कर ट्रैक्टर-ट्राली बरामद करने का प्रयास किए जा रहे हैं । ध्यान रहे कि ईमानदारी का नाटक करने वाला एक जन प्रतिनिधि स्वयं भी छात्र जीवन से अपराधी रहा है जिसके ख़िलाफ़ जुआ , राहजनी और लूट जैसे मुक़दमे दर्ज रहे थे । कानून निर्माता बन कर भी इसकी हरकतें नहीं बदली । एक बार कल्याण सिंह ने इसी बात पर इसकी जम कर क्लास ली थी । कुछ समय पहले भाजपा का झंडा लगा कर प्रतिबंधित मांस का कारोबार करने वाले को इसने सस्ते में छुड़वा दिया था जबकि पुलिस फर्जी झंडा प्लेट लगाने के आधार पर उसके ख़िलाफ़ चार सौ बीसी का मुक़दमा दर्ज करने पर आमादा थी । कुठौंद के मिट्टी माफिया को भी अपनी इसी फ़ितरत की वजह से यह माननीय संरक्षण दे रहा है जबकि भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता पर कितना भी बड़ा संकट आ जाये उसकी मदद के लिए इसके पास फुर्सत नहीं होती ।






Leave a comment