
माधौगढ़-उरई । कस्बे के ऊमरी रोड़ पर बोलेरो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी,जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 की मदद से दोनों युवकों को सीएचसी में भर्ती कराया गया,जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
ऊमरी से आते समय खुदातपुरा के पास बाइक सवार वेदू (32) पुत्र हरचरन व पप्पू (45) पुत्र पुनु यागिक निवासीगण माधौगढ़ को सामने से आ रही बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी,जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए। दोनों को 108 से सीएचसी में भर्ती कराया गया।लेकिन गम्भीर हालात के चलते उन्हें उरई के लिए रेफर कर दिया गया।






Leave a comment