
जालौन:- जनपद के औरैया रोड पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां मौरंग से भरा एक ट्रक शंकरपुर चौकी की दीवाल तोड़ता हुआ चौकी में जा घुसा। इस हादसे में चौकी में बैठा काम कर रहा सिपाही बाल-बाल बच गया। इस घटना के बाद चालक मौके से भाग गया।
घटना कुठौंद थाने के शंकरपुर चौकी की है। जहां सुबह के समय मौरंग भरकर एक ट्रक जालौन की ओर से आ रहा था। जब ट्रक कुठौंद थाने के शंकरपुर चौकी के पास पहुंचा तभी चालक को नींद आ गयी जिससे चालक अपना संतुलन खो बैठा और तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रक शंकरपुर चौकी की बाउंड्रीबाल तोड़ते हुये उसमें जा घुसा जिससे वहां पर रखे वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। वही कमरे में बैठकर काम कर रहा सिपाही अजीत भदौरिया बाल-बाल बच गया। इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया आरोपी ट्रक ड्राइवर का नाम अजितकुमार कुशवाहा पुत्र अरविंद निवासी हरपुरा थाना मंगलपुर जनपद कंपर देहात इस चौकी में यह पहला हादसा नहीं है इससे पहले भी मोरंग से भरा ट्रक शंकरपुर चौकी की बाउंड्रीबाल तोड़कर घुस चुका है। वही पुलिस ट्रक चालक के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ट्रक कहां का है और किसके नाम से पंजीकृत है।






Leave a comment