जालौन। आग से जलकर नवविवाहिता की हुई मौत के मामले में मृतका के भाई अपने पति व सास सहित तीन पति के भाइयों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कराया ।
शुक्रवार की सुबह परिवारिक विवाद के चलते मोहल्ला गणेश जी में नीतू सक्सेना पत्नी अजय सक्सेना की आग लगने से मौत होने के मामले में मृतका के भाई शिवम पुत्र मनोज निवासी मालवीय नगर ग्वालियर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उन्होने अपनी बहन नीतू की शादी अप्रैल 2016 में जालौन के मोहल्ला गणेश जी निवासी संजय सक्सेना के पुत्र अजय सक्सेना के साथ सम्पन्न कराई थी । इसमें अपनी सामर्थ्य अनुसार दान दहेजमें 3 लाख रुपये रुपए दिये थे जिससे नीतू के ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे। बहनोई अजय तथा उनके भाई दीपू, शिवम तथा छोटू तथा सास सुनीता आए दिन 2 लाख अतिरिक्त रुपये की मांग करते रहते थे। मांग पूरी न होने से उक्त लोग उसकी बहन को मारते पीटते तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। शुक्रवार को इसी बात को लेकर ससुराली जनों ने एक राय होकर बहन के साथ यह घटना कर दी। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।






Leave a comment