
उरई। उज्जवला योजना के फार्म वितरण के दौरान हुए कहासुनी के दौरान गैस एजेंसी संचालक को गोली मार दी गई। घटना के बाद साथी फरार हो गए। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचा दिया है। घटना को ले कर अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है हालांकि अध्यायों की पहचान कर ली गई है।
रविवार को सिरसाकलार में गैस एजेंसी पर उज्जवला योजना के आवेदन पत्रों का वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान ग्राम दौन के कुछ लोग एजेंसी संचालक पुष्पेन्द्र द्विवेदी (31 वर्ष) पुत्र राजकुमार से इस बात पर उलझ गए कि उनका फार्म पहले से जमा है इसलिए उन्हे आज ही कनेक्शन चाहिए। एजेंसी संचालक ने इस पर असमर्थता जतायी तो उनसे बहस हो गई। हालांकि एजेंसी संचालक ने इस मामूली कहासुनी को गंभीरता से नहीं लिया और वे अपने काम में लगे रहे। इस बीच झूठ बोलने करने वाले लोग अपने गांव जा कर तमंचा उठा ले आए और सटीक पुष्पेन्द्र पर उन्होने गोली मार दी। गोली पुष्पेन्द्र के कंधे में लगी जिससे वह छटपटा कर वहीं बैठ गया। अप्रत्याशित घटना से मौके पर मौजूद लोगों में खलबली मच गई। तब तक गोली चलाने वाले भाग निकले। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुष्पेन्द्र को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस प्रतिस्पर्धियों को पकड़ने के लिए दविश दे रही है।






Leave a comment