कुठौन्द-उरई । कुठौन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर चौकी से जब्तशुदा  ट्रैक्टर गार्ड को धक्के मार कर उठा ले जाने वाले  मिट्टी माफिया के ख़िलाफ़  थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है । गार्ड ब्रजेश यादव की तहरीर पर वृजराज यादव पुत्र गोविंद सिंह निवासी कुठीला एवं 7 लोग अज्ञात के खिलाफ मामला पंजिकृत पंजीकृत किया गया है ।

इसी बीच पुलिस ने जबरन उठाये गए ट्रैक्टर को तौलकपुर से बरामद कर लिया है लेकिन मिट्टी से भरी ट्रॉली का अभी तक कोई पता नहीं है । ऐसा पहली बार नही हुआ।  इसके पहले भी रास्ते से पुलिस से आरोपित ट्रैक्टर और जे सी वी  छुड़ा ले जाने की हरकत कई बार कर चुका है लेकिन कार्रवाई न होने से उसके हौंसले बुलंद थे ।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts