कोंच-उरई । शनिवार की देर रात महेशपुरा रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे ने उपचार के दौरान झांसी में दम तोड़ दिया। मृतकों में दो आपस में मौसेरे भाई हैं जबकि तीसरा फोटोग्राफर है जो बच्ची के जन्म दिन की फोटो खींचने जा रहा था। घटना के बाद काफी देर तक बाइक सवार घटना स्थल पर पड़े रहे, जब पेट्रोलिंग करने बाली पुलिस की गाड़ी वहां से निकली तो उन्होंने सभी हताहतों को सीएचसी पहुंचाया जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया और तीसरे को गंभीर घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार देकर झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक महेशपुरा रोड पर मेवालाल जाटव जूनियर हाईस्कूल के सामने परती निवासी पवन बरार (19) पुत्र परशुराम के बड़े भाई जितेन्द्र की पांच बर्षीय बेटी रिमझिम का शनिवार को जन्मदिन था और घर में खुशियों का माहौल था। पवन अपने मौसेरे भाई संजय उर्फ अखिलेश (25) पुत्र मन्नूलाल निवासी उरई रोड अंबेडकर कॉलोनी कोंच के साथ बाइक पर सवार होकर फोटोग्राफर समीर (17) पुत्र गफ्फार निवासी निवासी आजादनगर कोंच को जन्मदिन में फोटोग्राफी कराने के लिए उसी बाइक पर लेकर लौट रहा था। अभी उनकी बाइक गिरवर नगर के पास ही पहुंची थी कि सामने से आ रहे किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी और मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। घटना के काफी देर तक सभी हताहत वहां पड़े रहे। लगभग दस बजे वहां से पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी निकली और उन्होंने तीनों को रोड किनारे की खाई में पड़ा देख उन्हें सीएचसी पहुंचाया। सीओ शीशराम सिंह, कोतवाल संजयकुमार गुप्ता, एसआई दामोदर सिंह, एसआई वीरेन्द्रसिंह भी अस्पताल पहुंच गए थे। डॉक्टरों ने पवन और संजय को मृत घोषित कर दिया जबकि समीर को गंभीर हालत होने के कारण प्राथमिक उपचार देकर झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया।

मृतकों का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मिली जानकारी में बताया गया है कि उपचार के दौरान समीर ने भी झांसी में दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतकों के घरों में मातम पसरा है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

मृतकों में दो मौसेरे भाई

शनिवार की रात महेशपुरा रोड पर हुए हादसे में मरने बाले तीन युवकों में दो आपस में मौसेरे भाई थे। जानकारी के मुताबिक पवन की मां सावित्री की बहन मीरा की देवरानी मीना का बेटा था संजय। हादसे ने दोनों की कोख उजाड़ दी है। दोनों परिवार निहायत ही गरीब हैं और मजदूरी करके अपने परिवार की गाड़ी खींच रहे हैं। बताया गया है कि रिमझिम का जन्मदिन मनाने के बाद इन दोनों युवकों को पानी पूरी के धंधे पर दूरंदेश जाना था। दोनों मृतक दो दो भाई हैं और सभी मजदूरी करते हैं। तीसरा मृतक समीर तीन भाई हैं और इस परिवार में भी मजदूरी ही मुख्य व्यवसाय है।

जन्मदिन की खुशियां यादगार बनाने को बुलाया था फोटोग्राफर

बेटी रिमझिम के जन्मदिन की खुशियों को यादगार बनाने और खुशियों को कैद करने के लिए मौके पर फोटाग्राफर मौजूद नहीं था लिहाजा जन्मदिन का उत्सव थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया और पवन व संजय बाइक से फोटोग्राफर लाने के लिए गए थे। फोटोग्राफर समीर को लेकर वे घर लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया और खुशियां मातम में बदल गईं। रिमझिम का बर्थडे केक भी नहीं काटा जा सका।

 

 

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts