*
कोंच-उरई । आबकारी विभाग ने मंगलवार को गांजा सहित पकड़े गए भांग ठेका के सेल्समैन सहित तीन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कराया है। मामले के दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस पूरे मामले में आबकारी विभाग ने भांग ठेका के ठेकेदार को यह कहते हुए कि इसमें ठेकेदार की भूमिका कहीं दिखाई नहीं दे रही है और ऊपर ऊपर ही सेल्समैन तथा उसके अन्य साथी इस अबैध कारोबार में लिप्त हैं, बेदाग माना है।
गौरतलब है कि अपनी विचित्र कार्यशैली के लिए चर्चित एसडीएम कोंच गुलाब सिंह ने सोमवार को जिस तरह से गांजा विक्रेता के खिलाफ जाल बुना और भांग ठेका पर बिक रहा गांजा बरामद कर एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया उससे नशे का अबैध कारासेबार करने में लिप्त अवांछनीय तत्वों में निश्चित रूप से कड़ा संदेश गया है। कस्बे में गांजा की बिक्री की लगातार मिल रहीं सूचनाओं पर सक्रिय हुए एसडीएम गुलाब सिंह ने सोमवार को अपने अर्दली को ग्राहक बना कर चंदकुआ स्थित भांग के ठेके पर भेजा था जिसने सौ का नोट देकर ठेके के सेल्समैन से गांजे की दो पुडिय़ां खरीदी और एसडीएम ने कोतवाली पुलिस के साथ उक्त ठेके पर छापा मार डेढ सौ पुडिय़ां गांजे की बरामद कर लीं जिनमें 4.44 ग्राम गांजा था, साथ ही सेल्समैन नंदकिशोर पुत्र हरीराम निवासी चमारी को भी गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम के बुलावे पर मंगलवार को आबकारी विभाग के इंसपेक्टर बिष्णुप्रताप सिंह ने तंगलवार को तीन लोगों मुन्ना, ब्रजेश शिवहरे तथा नंदकिशोर के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज कराया है। दो अन्य आरोपियों को पुलिस पकडऩे के प्रयास में जुटी है।






Leave a comment