उरई। मंगलवार को दोपहर बाद नए पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने जनपद में कार्यभार सम्हाल लिया। इसके पहले निवर्तमान पुलिस अधीक्षक डॉ। अरविंद चतुर्वेदी और अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी को पुलिस लाइन में जिलाधिकारी डॉ। मन्नान अख्तर की मौजूदगी में भावभीनी विदाई दी गई। शाम को नए पुलिस अधीक्षक को चार्ज सौमिंग के बाद डॉ अरविंद चतुर्वेदी बंगला खाली करके जौनपुर के एस पी का कार्यभार सम्हालने रवाना हो गए। नए पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद इसके बाद आज ही एस पी आवास में शिफ्ट हो गए। वैसे स्वामी प्रसाद के लिए यह जिला नया नहीं है। वे पहले नगर उपाधीक्षक और उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में जिले को अपनी शानदार सेवायें दे चुके है जिसकी वजह से जिले के बारे में उन्हें पूरी मालूमात है।
कार्यभार सम्हालने के पहले डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने कुछ फेरबदल भी किए जिनमें अपने पी आर ओ राकेश को उन्होने यातायात निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी जबकि निवर्तमान टी एस आई शिव प्रताप को पाठक बना दिया। इसी के साथ आनंद पाण्डेय को गोहन थाने की कमान सौंपी गई।






Leave a comment