
कोंच-उरई । मंगलवार की सुबह घर से कोचिंग पढने के लिए निकला कक्षा सात का छात्र अचानक ही लापता हो गया है। उसके परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दे दी है। पुलिस ने भी इलाके में जाकर उसके बारे में पूछताछ की और खेल के मैदानों तथा उसके यार दोस्तों के यहां तलाशा लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चल सका था।
कस्बे के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी मुकेश अग्रवाल का बारह बर्षीय पुत्र राज मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे घर से कोचिंग जाने की बात कह कर निकला था। छुट्टी का समय गुजर जाने के काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों को चिंता हुई और उन्होंने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। जहां जहां वह खेलने जाता था या जिन मित्रों के यहां वह जा सकता था ऐसी सभी जगहों पर तलाश करने के बाद भी जब राज का कोई पता नहीं लगा तो उसके पिता ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दे दी है। बताया गया है कि राज अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज में कक्षा सात का छात्र है। प्रभारी कोतवाल दिनेशचंद्र यादव ने तत्काल कोबरा पुलिस को दौड़ाया जिसने काफी जगह राज को खोजने का प्रयास किया लेकिन उसके बाबत कोई सुराग नहीं मिला। जहां राज कोचिंग पढने जाता था वहां से जानकारी मिली कि राज आज पढने आया ही नहीं, वहां से बताया गया कि जब भी छुट्टी का दिन होता है तो वह पढने आता ही नहीं है। समाचार लिखे जाने तक उसकी खोजबीन का काम चल रहा था।






Leave a comment