* चार पर शांतिभंग की कार्यवाही, तहरीर पर दूसरे पक्ष के खिलाफ लिखा जा रहा है मुकदमा
कोंच-उरई । मंगलवार की सुबह दरबाजे के सामने से ट्रैक्टर हटाने की कहने पर दो पक्षों में विवाद हो गया और मामला मारपीट के साथ फायरिंग तक जा पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही तो की है है, एक पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा भी लिखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला जयप्रकाश नगर में मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे दो पक्ष आपस में भिड़ गए और मारपीट हो गई। इसी बीच किसी ने हवा में एक फायर भी झौंक दिया जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दोनों पक्षों के चार लोगों रवि, प्रशांत, राहुल और बंटी को गिरफ्तार किया है जिनका शांतिभंग की धाराओं में चालान किया गया है। संतोषी पत्नी नारायण दास यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके घर के सामने प्रशांत पुत्र लल्लू निवासी प्रताप नगर ने अपना ट्रैक्टर खड़ा कर दिया जिससे रास्ता अवरुद्घ हो गया। उसके पति नारायण दास ने उससे ट्रैक्टर हटाने के लिए कहा तो उसने तथा उसके भाई रवि ने नारायण दास के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इसी बीच किसी ने तमंचे से फायर भी कर दिया लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। प्रभारी कोतवाल दिनेशचंद्र यादव ने बताया है कि तहरीर के आधार पर एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।






Leave a comment