
उरई । माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा में बेरोजगारी एवं आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक युवक ने मंगलवार की शाम फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
मिले समाचार के अनुसार उक्त ग्राम में मृतक भूरे जाटव 25 वर्ष पु्त्र बसन्त लाल जाटव बेरोजगारी एवं आर्थिक तंगी से परेशान था । इस बीच उसने गाँव के कई दबंगों से कर्जा भी ले लिया था जो उत्पीड़ित करके उससे तगादा कर रहे थे जिस कारण युवक ने तंग आकर मंगलवार शाम खुद को फन्दे से लटका लिया ।
मृतक की पत्नी लकी का रो- रो कर बुरा हाल है जिसकी गोद में केवल 5 माह का इकलौता बच्चा है .।






Leave a comment