उरई। घर में खेल महिला के साथ छेड़खानी की गयी। लेकिन जब वह पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची तो बजाय आरोपित पर कार्रवाई करने के राजीनामा का दबाब बनाने के लिए पुलिस ने उसके परिजनों को ही बैठा लिया।
थाना कदौरा अंतर्गत ग्राम चतेला निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सुबह अपने घर पर थी तभी उसे अकेला समझ मेहराज घर मे घुस आया और छेड़खानी करने लगा। महिला के चीखने चिल्लाने पर उसके बेटे आ गए जिन्हे देख कर वह भाग निकला। इसके कुछ देर बाद वह अपने साथियो को लेकर फिर महिला के घर पहुंच गई और लाठी, डंडो से महिला व उनके बेटेओ पर हमला बोल दिया जिससे वे बुरी तरह हंसुलीहन फरार हो गए।
स्थानीय पुलिस इस मामले में न केवल पीड़िता की रिपोर्ट लिखने से कतरा रही है बल्कि आरोपितों से राजीनामा का दबाव बनाने के लिए पीड़िता के परिवार को ही उसने थाने में बैठा लिया। बताया जाता है कि थाने के कुछ वर्दीधारियों को सत्ताधारियो का आशीर्वाद प्राप्त है फिर क्या है थाना कैसे भी चले कोई कुछ नहीं कर रहा है।






Leave a comment