
उरई । 2 दिन पहले ग्राम सिरसाकलार में गैस एजेंसी संचालक को बिचौली गाँव के लोगों ने गोली मार दी थी, इस मामले में गैस एजेंसी संचालक के परिजनों ने बिचौली प्रधान पति सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दूसरी ओर कुठौंद ब्लाक का प्रधान संघ प्रधान पति को निर्दोष बताते हुए उनके पक्ष में एकजुट हो गया है । उसने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
कुठौंद विकासखंड में बुधवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के तत्वावधान में एक बैठक हुई जिसमें सभी प्रधान बिचौली ग्राम के प्रधान पति के पक्ष में खड़े दिखे । प्रधानों ने कहा कि सिरसा कलार में गैस एजेंसी मालिक को जिन लोगों ने गोली मारी उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो लेकिन ग्राम प्रधान पति राजू गुप्ता को बेबजह न फंसाया जाये ।
बैठक में प्रधान अजय दीक्षित, सुनीता गुप्ता, कमला देवी, बंदना देवी, मनीषा देवी, विवेक सिंह, व्रजेश कुमार, विनीता देवी, संतराम, अशर्फीलाल,रामू चतुर्वेदी, देवप्रताप,जीतू शुक्ला, कृष्णकुमार, श्यामसुंदर, शिवम राजपूत,शीतल सिंह,लल्ला तिवारी,अजित यादव, जगराम, अशोक मिश्रा, श्रीकांत दीक्षित,कृष्णभान सिंह पाल समेत कुठौंद ब्लॉक के 5 दर्जन से अधिक प्रधान उपस्थित थे । सभी लोगों ने कहा कि उज्ज्वला योजना की शिकायत प्रधान पति ने की थी जिस वजह से उनको फसाया जा रहा है। उस समय राजू हमलावरों के साथ नही आए थे । राजू के घर गोद भराई का कार्यक्रम था वे उसमें व्यस्त थे । बाद में राजू गुप्ता को एजेंसी मालिक ने स्वयं बुलाया था।






Leave a comment