
संपूर्ण समाधान दिवस में आईं 46 शिकायतों में 5 का मौके पर निस्तारण
कोंच-उरई । जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर की अध्यक्षता एवं एसपी स्वामी प्रसाद की मौजूदगी में बुधवार को तहसील सभागार में निपटे संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों की कुल 46 समस्याएं आईं जिनमें 5 का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि अट्ठारह टीमें बना कर शेष समस्याओं को समयबद्घ तरीके से निपटाने के निर्देश दिए गए। डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने अधिकारियों से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जनता की समस्याओं को हल्के में कतई न लें और समय के भीतर इनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। एसपी स्वामी प्रसाद ने भी अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए कि उनके विभाग से संबंधित जो भी समस्याएं आईं हैं उन्हें आज ही निस्तारित करके शाम तक उन्हें रिपोर्ट करें।
मंगलवार का अवकाश होने के कारण जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस बुधवार को तहसील सभागार में निपटा जिसमें सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने मौजूद रह कर जनता की तकलीफों को सुना। सबसे ज्यादा समस्याएं पेयजल समस्या, सीवर समस्या और बिजली विभाग से संबंधित आईं जिन्हें लेकर डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तुरंत समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। राजेन्द्र प्रसाद पुत्र गेंगेराम अहिरवार निवासी गांधीनगर कोंच ने अपनी बेटी के कस्बे के ही एक व्यक्ति से विवाद में कोर्ट के आदेश पर लिखी गई एफआईआर में अब तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं करने की शिकायत की। जयतेन्द्रसिंह अमीटा ने शिकायत की कि एट थाने के दरोगा की शह पर दबंगों ने उसका घर तोड़ दिया एवं उसके घर में रखा कीमती सामान लूट ले गए। इलियास मकरानी, आकिफ आदि आजाद नगर के रहने बालों ने शिकायत की कि वार्ड नं. 13 में उवैश मसूदी के मकान से जामा मस्जिद तक पेयजल की पाइप लाइन बढाने का प्रक्कलन स्वीकृत किया गया था और डीएम द्वारा नगर पालिका को धन अवमुक्त करने का निर्देश भी दिया गया था लेकिन अभी तक इस कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई है जिससे मोहल्लेवासी परेशान हैं। कांग्रेस अध्यक्ष प्रभुदयाल गौतम एवं बारसंघ के बरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव तिवारी ने सीवर समस्या उठाई। भाकियू ने मलंगा नाला सफाई खुदाई और कोंच-उरई रोड पर ब्रेकर बनवाए जाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम गुलाब सिंह, तहसीलदार भूपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी मिथलेश सचान, परियोजना निदेशक एसपी वर्मा, अधिशासी अधिकारी बिद्युत सुभाष सचान, एक्सईएन जल निगम ओमवीरसिंह, सेनेट्री इंसपेक्टर अभयसिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आरपी सिंह गौर, बीडीओ कोंच सत्तीदीन, बीडीओ नदीगांव शहाबुद्दीन सिद्दीकी, बीईओ कोंच अजितकुमार, बीईओ नदीगांव विजयबहादुर सचान, कोतवाली कोंच से इंसपेक्टर दिनेशचंद्र यादव, रेंढर से इंसपेक्टर अनिलकुमार, सीडीपीओ वंदना वर्मा, एसओ कैलिया लखनसिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
अनाथ बच्चों के पालकों को दो हजार रुपए प्रति माह
समाज कल्याण विभाग उन लोगों जो अनाथ बच्चों को पालने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर वहन कर रहे हैं, सरकार से दो हजार रुपए प्रति माह पाएंगे। डीडीओ मिथलेश सचान ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जो व्यक्ति अनाथ बच्चों का भरण पोषण कर रहे हैं उन्हें दो साल तक प्रति माह दो हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
चार हजार में निपटाएं बिजली चोरी की एफआईआर
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता सुभाष सचान ने बताया है कि जिनके खिलाफ कभी बिजली चोरी में एफआईआर दर्ज की गई हो और वे घरेलू उपभोक्ता हैं तो उनका मामला महज चार हजार रुपए समन शुल्क और चार हजार रुपए असिसमेंट में निपटाने के निर्देश शासन से मिले हैं। इसमें भी शर्त यह है कि भार एक किलोवाट का हो और उसे अपना नया विद्युत संयोजन लेना अनिवार्य होगा। यह सुविधा केवल 28 फरवरी तक के लिए है। उन्होंने इस परिधि में आने बाले उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि ऐसे मामलों को निपटाया नहीं गया तो भबिष्य में गिरफ्तारी भी होना लाजिमी है।
भटक रही महिला, नहीं मिल रहा है दिव्यांगता का लाभ
बुधवार को एक दिव्यांग महिला ने डीएम के समक्ष गुहार लगाई है कि वह दिव्यांग होते हुए भी शासन से मिलने बाली दिव्यांगता सुविधाओं का लाभ नहीं ले पा रही है। इसका कारण उसके दिव्यांगता प्रतिशत को कम करके लिख देना रहा है। ग्राम धंजा निवासी दिव्यांग महिला अनीता पत्नी सुरेन्द्र ने प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसका दाहिना पैर जन्म से ही शून्य है। उसका विकलांग प्रमाण पत्र बर्ष 2015 में जारी हुआ था जिसमें दिव्यांगता चालीस प्रतिशत लिख दी गई है जिसके चलते उसे शासन द्वारा अनुमन्य कोई भी सुविधा नहीं प्राप्त हो पा रही है। उसने दोबारा से नाप जोख करके नया प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की है।
नदीगांव से आई महिला हेमलता
संपूर्ण समाधान दिवस में नदीगांव से आई एक महिला हेमलता पत्नी माताप्रसाद ने बरबस ही अधिकारीयों का ध्यान अपनी ओर खींचा महिला ने रोते हुए जिलाधिकारी से गुहार लगाई कि वह तीन बार अपनी शिकायतों को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में आ चुकी है परंतु हर बार आश्वासन तो मिला लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं हुई। उसने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह उसे अपने साथ नहीं रखता है कहता है कि तुम ससुर के साथ रहो जबकि ससुर बुरी नियत रखता है और कई बार छेड़छाड़ कर चुका है इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि इस महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।






Leave a comment