
कोंच-उरई । गांधीनगर स्थित रामलला मंदिर बाला नलकूप पिछले पांच दिनों से बंद पड़ा है और वाटर सप्लाई नहीं हो पा रही है जिसके चलते इलाके के लोगों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ा रहा है। बुधवार को जब यह मामला डीएम के समक्ष सभासद अनिल पटैरया ने उठाया तो डीएम ने जल संस्थान के एक्सईएन को तलब कर लिया। समस्या यहां से और बड़ी बनती दिखाई देती है जब जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने बजट नहीं होने का रोना रोते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए। गौरतलब है कि नलकूप की मोटर फुंकी होने के कारण जलापूर्ति बंद है। मोटर रिपेयर होने में लगभ्ज्ञग बीस हजार का खर्चा बताया गया है और आश्चर्य की बात है कि जल संस्थान के पास बीस हजार रुपए मोटर सुधरवाने के लिए नहीं हैं। ऐसे में नागरिक पानी के लिए कहां जाए, यह बड़ा सवाल है।






Leave a comment