
माधौगढ़-उरई । एक ओर योगी जी शिक्षा स्वास्थ्य की बात कर प्रदेश को नए शिखर पर ले जाने की बात करते हैं,वहीं गांव में सरकारी स्कूलों की दशा अभी तक सुधरते नहीं दिख रही है। हजारों रुपये की तनख्वाह पाने बाले मास्टरसाहब विद्यालय में समय से आने का नाम नहीं लेते हैं।

ब्लॉक के सुरपतिपुरा गांव के प्राथमिक और जूनियर विद्यालय में 10.30 बजे तक कोई भी अध्यापक नहीं आये। प्राथमिक विद्यालय में तैनात संतोषी और विशंभर यादव में से कोई नहीं आया था। स्कूल में बच्चे अध्यापक का इंतजार कर रहे थे,वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय में रसोइये ने विद्यालय खोला लेकिन अध्यापक नदारद थे।
बीईओ कमलेश गुप्ता ने कहा कि अध्यापकों से बात की जाएगी कि किन कारणों से इतनी देर तक विद्यालय में नहीं आये।






Leave a comment