माधौगढ़-उरई । मतदाता पुनरीक्षण का विशेष अभियान 23 और 24 फरवरी को सभी बूथों पर चलाया जाएगा। जिसमे मतदाता अपने वोटों को सुधार करवा सकते हैं,उन्हें कटवा या जुड़वाने के लिए फॉर्म भरकर दिए जा सकते हैं। इसके लिए दोनों दिन बीएलओ बूथ पर बैठकर काम करेंगे।
पहले दिन नगर पंचायत में सभी बीएलओ अपने बूथ पर रहे।
बूथ संख्या 156,157,158 बुन्देलखण्ड इन्टर कालेज में बी एल ओ विमला देवी, निर्मला व उमा देवी ने बार्ड संख्या 10,3,5 व 2 की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया।
बूथ संख्या 159,160,161,162 स्व बहादुर सिंह महाविद्यालय मे बार्ड संख्या 8,11,9 की सूची का पुनरीक्षण कार्य कौशल्या, बाबू लाल कुशवाहा, शशाक सोनी,व चन्द्र प्रकाश ने सम्पन्न किया।
बूथ संख्या 163 प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मनपुरा मे बार्ड संख्या 4 की मतदाता सूची
बूथ संख्या 164 मे बार्ड संख्या 6 की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य सुनीता गुप्ता ने खण्ड विकास कार्यालय में सम्पन्न किया।बूथ संख्या 165 मुख्य केन्द्रीय विद्यालय में रमा चौहान ने बार्ड संख्या 7 की मतदाता सूची का ,बूथ संख्या 166 खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बार्ड संख्या 1की निशा यादव ने
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य किया। सुपरवाइजर पंचम लाल ने नगर पंचायत के सभी बूथों का सुपरविजन किया। पंचम लाल ने बताया कि फार्म 6 के 18 आवेदन,फार्म 7 के 27 आवेदन फार्म प्राप्त हुए।






Leave a comment