अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

माधौगढ़-उरई । थाना माधौगढ़ के डिकोली के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सबार युवकों को टक्कर मार दी,जिसमें कालू पुत्र लालमन (30) निवासी हुसेपुरा जागीर की मौत हो गई और राजेश (32)पुत्र  ब्रजभान निवासी भीमनगर घायल हो गया। मृतक युवक  मजदूरी करने के लिये गीदन की खोड़ में कारीगरी का काम करता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a comment

Recent posts