* दो केंद्र में जगह आकार बताई, रास्ता भी आने जाने का एक ही है
कोंच-उरई । लाकसभा चुनाव को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हैं, शनिवार को कोतवाल सुजयकुमार गुप्ता ने कोतवाली क्षेत्र में पडऩे बाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में उन्होंने मतदान केन्द्र में शौचालय, पीने के लिए पानी, केन्द्र तक पहुंचने बाले मार्ग आदि को देखा। उन्होंने फिलहाल ग्यारह केन्द्रों का निरीक्षण किया जिनमें एकाध में कुछेक कमियों को छोड़ कर सब कुछ ठीक ठाक मिला।
चुनावी तैयारियों के क्रम में शनिवार को कोतवाल ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करके वहां सारी व्यवस्थाएं देखीं। जिन ग्यारह केन्द्रों का कोतवाल ने निरीक्षण किया उनमें दोहर स्थित मतदान केन्द्र में उन्हें खामियां नजर आईं। उन्होंने बताया कि जहां केन्द्र स्थित है वहां जगह काफी संकीर्ण है और आने जाने के लिए एक मात्र रास्ता होने के कारण मतदान के दौरान व्यवधान होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आराजीलेन, प्राइमरी पाठशाला भगतसिंह नगर, कन्या जूनियर हाईस्कूल भगतसिंह नगर, अमरचंद्र महेश्वरी इंटर कॉलेज आदि केन्द्र देखे।







Leave a comment