माधौगढ़-उरई ।शाखा प्रबंधक और फील्ड अफसर की मिलीभगत से अतरेंहटी गांव के एक दर्जन से ज्यादा किसान उनके कारिंदे के हाथों केसीसी संशोधन के नाम पर हजारों रुपये से लुट गए। मामले का खुलासा तब हुया,जब किसान बैंक की जमा पर्ची लेकर खाता चेक कराने बैंक गए। खाता में पैसा जमा न होने की बात शाखा प्रबंधक से किसानों ने कही तो उन्होंने किसानों टरका दिया और आज तक कुछ जवाब नहीं दिया।
किसानों के अनुसार केसीसी शेष रहने के दौरान इलाहाबाद बैंक मैनेजर गोपालपुरा उदयवीर सिंह और फील्ड अफसर बलराम साहू अपने साथी को लेकर कई बार अतरेंहटी गांव गए। जहां उन्होंने किसानों से केसीसी संशोधन करा कर जमा करने को कहा। इनके साथ ही उन्होंने किसानों से अपने साथी को ही पैसे जमा करने को भी किसानों से कह दिया। इसके बाद किसानों से शाखा प्रबंधक के साथी ने एक दर्जन से ज्यादा किसानों चतुरी,सुजान,गोपाल सिंह,लाखन सिंह,राम सिंह,रामलखन आदि से हजारों रुपये लेकर इलाहाबाद बैंक की जमा पर्ची दे दी। काफी समय बाद किसान अपने-अपने खाता चेक कराने गए तो पैसा जमा ही नहीं हुया। इसके अलावा शौंचालय का पैसा भी शाखा प्रबंधक ने किसानों को नहीं निकालने दिए। जिस पर किसान विफ़रे तो मैनेजर उनसे कर्ज चुकाने की बात कहने लगे। किसानों ने कहा कि आपके साथी को सभी ने पैसे जमा कराए हैं। इस पर मैनेजर ने किसानों को बैंक से टरका दिया। किसान लगातार बैंक जाकर मामले को देख लेने के लिए शाखा प्रबंधक से मनुहार करते रहे। लेकिन बैंक अधिकारियों ने किसानों के साथ हुए फ्रॉड को कतई गंभीरता से नहीं लिया।
वहीं पूरे मामले पर शाखा प्रबंधक उदयवीर सिंह ने कहा कि वह बसूली एजेंसी में कार्यरत था,जिससे बात हुई है। जल्द ही किसानों का पैसा वापिस करा दिया जाएगा।






Leave a comment