कुठौंद-उरई । खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह को उनके स्थानांतरण पर प्रधानों , क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों ने समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी । इसी क्रम में प्रधान सुनीता गुप्ता ने निवर्तमान खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए याद दिलाया कि मुझे उनके मार्गदर्शन के कारण ही राष्ट्रीय पुरस्कार मिला । उन जैसी सोच के अधिकारी ही विकास के सपने को साकार कर सकते हैं ।
प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष अजय दीक्षित ने कहा कि उनके कार्यकाल की जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होने किसी भी प्रधान का शोषण नही होने दिया और न ही किसी भी कर्मचारी का नुकसान होने दिया । उनकी सकारात्मक सोच की हमेशा मिसाल दी जायेगी । इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी लोकनाथ राजपूत ने कहा कि जहाँ तक खण्ड विकास अधिकारियों की बात है तो मैं ये दावे के साथ कहता हूं कि मनोज जी जैसा नेचर पूरे बुंदेलखंड में किसी का नही है । वे जितनी गंभीरता से काम करते है वह बेमिसाल है । ह खण्ड विकास अधिकारी की गंभीरता का बखान लखनलाल शर्मा ने भी किया और याद दिलाया कि कर्मचरियो की समस्या के निस्तारण के लिए उन्होने जितनी संजीदगी दिखाई वह बेमिसाल है ।
प्रत्युत्तर में में मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उन्हे सरकार ने जो जिम्मेदारी दी उसे निभाने में उन्होने कोई कसर नही छोड़ी । उन्होने हमेशा विकास खण्ड के कर्मचारियों को परिवार का सदस्य मान कर काम किया। ट्रांसफर एक एकअनिवार्य प्रक्रिया है जिससे सभी को गुजरना पड़ता है। वे सभी प्रधानों और कर्मचारियों को तहेदिल से बधाई देते हैं । मेरे साथ उन्होने पूरा सहयोग किया । उनके प्रति जो गलतिया हुई हो उनके लिए मुझे माफ़ करना । इस मौके पर एडीओ पंचायत सी एल दोहरे, एडीओ समाज कल्याण अतुल तिवारी, उर्दू बाबू लखन लाल शर्मा, हेमंत मिश्रा,राजू बाबू , अमित कुमार,अजय दीक्षित, सुनीता गुप्ता,राम जी यगिक टिकरी,उदय दोहरे, शिवशरण,भारत सिंह सचिव,किसमान सिंह पाल,शीतल सिंह,शिवम राजपूत,जीतू शुक्ला, लल्ला तिवारी,प्रमोद,श्याम सुंदर,विनोद राठौर,रिंकू पंचायत मित्र,विनोद राजपूत आदि मौजूद रहे।







Leave a comment