उरई । माधौगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा गोपालपुरा मार्ग पर रविवार को सुबह हुए हादसे में एक युवक की बस की टक्कर मारने से मौत हो गई थी,जबकि दो अन्य साथी घायल हो गए थे। जिनको उरई के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विदित हो कि सुबह गोपालपुरा पुल के आगे बस की टक्कर से इंदल(30) पुत्र नंदराम निवासी मानपुरा मप्र की मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य साथी सौरभ(20) पुत्र विजय सिंह व रूप सिंह (35)पुत्र बलराम निवासी जनकपुरा मप्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों का इलाज सीएचसी में करने के बाद रेफर कर दिया गया जबकि मृतक के परिजनों को सूचना देने के उपरांत शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।






Leave a comment