कुठौद-उरई |  थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर चौकी के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए ।

बताया गया है कि मोहम्मद साजिद अपनी पत्नी अंजुम के साथ औरैया से अपने घर शहबजापुर आ रहे थे । इसी बीच अंधाधुंध भाग रहे ट्रक ने उनकी टक्कर मार दी जिससे उनकी पत्नी अंजुम बुरी तरह से घायल हो गई जिनको कानपुर रिफर किया गया है वही साजिद का भी इलाज चल रहा है | ट्रक ड्राइवर पकड़ लिया गया है और ट्रक चौकी पर खड़ा करा लिया गया है । उसका नाम देवेंद्र पुत्र प्रेमपाल मुस्तफाबाद थाना जसराना जिला फिरोजाबाद बताया गया है ।

Leave a comment

Recent posts