
माधौगढ़- क्रय-विक्रय समिति में सामान्य निकाय की बैठक में वर्ष भर का लेखा-जोखा पेश कर किये गए कार्यों पर मंथन किया गया। पूर्व विधायक केशव सिंह सेंगर के मुख्य आतिथ्य व क्रय विक्रय अध्यक्ष मनीष नायक की अध्यक्षता में संपन्न हुई|
बैठक में पूर्व विधायक केशव सिंह ने कहा कि हर साल किसानों के हित मे कार्य हों,इसके लिए सामान्य बैठक आयोजित की जाए। जिससे किसान की समस्या पता चल सके और उनका निदान हो सके। उन्होंने समिति प्रदेश में तीसरा स्थान पाने के लिए कर्मचारियों और बोर्ड की तारीफ की। अध्यक्ष मनीष नायक ने कहा वह अपने कार्यकाल में किसानों के लिए हर संभव मदद को तैयार हैं,खाद महंगे दाम पर मिलने की बात पर कार्यवाही की बात कहीं। सामान्य बैठक हर साल आयोजित की जाएगी ताकि किसानों की समस्याओं की सही जानकारी प्राप्त हो सके। वह समिति को शिखर पर स्थापित करने के लिए पूरी शिद्दत से कोशिश करेंगे।

इस दौरान बोर्ड के सामने समिति ने प्रति वर्ष 8 से लेकर 10 लाख रुपया आय का ब्यौरा रखा। बैठक में अमर सिंह पूर्व प्रधानाचार्य,प्रयाग शर्मा,जितेंद्र सिंह अध्यक्ष सहकारी संघ,बबलू डिकौली,रामकिशुन डंडा बाले,विनय प्रताप सिंह कैलोर,जयवीर सिंह,शत्रुघन सिंह सेंगर,प्रदीप सिंह,राघवेन्द्र व्यास,शिवाजी,चुनु वाद पाल सचिव क्रय विक्रय,बलराम सिंह,राघवेंद्र सिंह सहित बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद थे।






Leave a comment