
उरई। कोंच थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम पनियारा के पास 2 मोटर साइकिलों की आमने सामने भिड़ंत में दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।
दुर्घटना उरई कोंच मार्ग पर शाम लगभग 7 बजे उस समय हुई जब ग्राम ईंटों निवासी विनय नारायण उर्फ अनंतराम ( 38 वर्ष ) अपनी पत्नी किरण (35 वर्ष) को ले कर ससुराल ग्राम छानी से बाइक पर उरई से लौट रहे थे । विनय नारायण के पिता सेवानिवृत्त कलेक्ट्रेट कर्मी हैं और वे बच्चों को पढ़ाने के लिए पत्नी के साथ उरई रहते थे । पनियारा और मडोरी के बीच वजीदा झांसी निवासी मुन्नालाल (50 वर्ष ) विपरीत दिशा से बाइक से वहाँ गुजरे । इसी दौरान तेज रफ़्तार में दोनों बाइक आमने सामने टकरा गयीं जिसमें विनय और उनकी पत्नी किरण की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुन्नालाल की भी हालत नाजुक है ।
घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी गुलाब सिंह , कोंच के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता और तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंच गया । सभी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच ले जाया गया जहाँ डाक्टर ने देखते ही विनय और किरण को मृत घोषित कर दिया जबकि मुन्नालाल को मेडिकल कालेज झांसी पहुंचा दिया गया है ।






Leave a comment