
माधौगढ़-पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने थाना माधौगढ़ का औचक निरीक्षण करते हुए है प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
हालांकि उनका कार्यक्रम अघोषित था,फिर भी वह मध्यप्रदेश की सीमा से लगे सभी थानों के खुद निरीक्षण करने के उद्देश्य से माधौगढ़ कोतवाली पहुंचे थे। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था उनके लिए सर्वोच्च है। इसके अलावा मध्यप्रदेश से गैरकानूनी तरीके से आने बाली बालू पर पूरी तरह से रोक लागई जाएगी। थाना का थाना की स्थिति को कप्तान ने बेहतर बताते हुए कोतवाली की तारीफ की।






Leave a comment