
रामपुरा:- विकास खण्ड रामपुरा के अंतर्गत शारदा योजना के अंतर्गत सर्व शिक्षा अभियान की रैली निकाली गई। रैली में अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर ब्लॉक से रवाना किया गया।

शैलेन्द्र सिंह ने कहा प्रगतिशील भारत मे बच्चे नीव का पत्थर हैं। हम सब को इस नीव के पत्थर को मजबूत बनाना है।
एबीएसए रामगोपाल वर्मा ने बताया कि जो बच्चे विद्यालय नही आ रहे हैं, उन बच्चों के घर जाकर उनके अभिभावकों को बच्चों को विद्यालय भेजने के लिये कहेंगे। जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले व आगे बढ़े। यदि कोई बालक य बालिका विद्यालय में 45 दिन अनुपस्थित रहता हैं तो उसका नाम विद्यालय से काट दिया जाएगा। चाहे वो सरकारी स्कूल हो या प्राइवेट। रैली ब्लॉक से प्रारम्भ हुई सराफा होते हुए प्राइमरी स्कूल होते हुए घूमते हुए ब्लॉक में ही समापन की गई।

रैली में एबीएसए रामगोपाल वर्मा, नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, बीडीओ आदित्य कुमार, कप्तान मास्टर, शाहिद खान सभासद, सुनील शुक्ला, अवधेश, शैलेन्द्र मिस्रा राज कुमार केवीआरसी अनिल,प्रसान्त बलवान,सुरेश बाबू आदि लोगो के साथ नगर के सभी विद्यालय रैली में शामिल हुए। इसके उपरांत ब्लाक संसाधन केंद्र पर आयोजित राष्ट्रीय आविष्कार अभियान ब्लॉक स्तरीय विज्ञान चित्रकला पोस्टर निबंध लेखन एवं विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता के अंतर्गत पुरस्कारों का वितरण नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह रामपुरा द्वारा किया गया पुरस्कार वितरण करने के पश्चात जनपद चित्रकूट में दो अबोध बच्चों की निर्मम हत्या की जाने की घोर निंदा करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की गई इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष रामपुरा के अलावा खंड शिक्षा अधिकारी राम गोपाल वर्मा एनपीआरसी शैलेंद्र मिश्रा कप्तान सिंह तोमर प्रवेंद्र सिंह ऑडी अध्यापक प्रतिभागी बच्चों एवं उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन एबीआरसी राजकुमार यादव ने किया






Leave a comment