नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद से भारत सरकार पर आतंकवादियों और और उनकी सरपरस्ती कर रही पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का दबाव बनाया जा रहा है। इसके बीच मंगलवार को सुबह 3:30 बजे भारतीय वायु सेना की मिराज विमानों द्वारा मुजफ्फराबाद सेक्टर में एलओसी पार करके जैसे मोहम्मद के कैंपों पर गोले बरसाए जाने की खबर आई है। यद्यपि भारत सरकार ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तान सेना ने भारतीय मानव द्वारा एलओसी को पार किए जाने की पुष्टि की है और कहा है कि जैसे ही यह खबर मिली पाकिस्तानी भाई सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद भारतीय विमान बालाकोट के पास बम गिराते हुए भाग निकले। पाकिस्तान का कहना है कि इस बमबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है। दूसरी ओर भारत में सोशल मीडिया में भारतीय वायु सेना की एक कथित हमले में पाकिस्तान स्थित जैसे मोहम्मद के शिविरों में प्रशिक्षण ले रहे 300 के करीब आतंकवादियों के मारे जाने की खबरें दी जा रही हैं|






Leave a comment